वाइरल वीडियो: विश्वास या वहम? श्रद्धालुओं के सिर पर पैर रखकर आशीर्वाद देता पुजारी

Follow Us
Share on

सांसारिक लोगों की सामान्य मनोवृत्तिओं और अपेक्षाओं को जानते हुए कई लोगों ने अंधविश्वास की बड़ी-बड़ी दुकानों को रच दिया। हालात तो यह हो गए कि ईश्वर उपासना के महत्व से भी हम बहुत दूर हो गए हैं। मंदिर में लोग भगवान की पूजा करने और आशीर्वाद प्राप्त करने जाते हैं। पुजारी भी भक्तों को आशीर्वाद देते हैं, मगर क्या कभी आपने ऐसे किसी पुजारी को देखा है जो भक्तों और श्रद्धालुओं के सिर पर पैर रखकर आशीर्वाद देता हो? नहीं न, मगर ओडीशा के एक मंदिर में जो पुजारी है, वह मंदिर में आने वाले भक्तों को उनके सिर पर पैर रखकर आशीर्वाद देता है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आने के बाद पुजारी की काफी आलोचना हो रही है। यह मामला ओडिशा के कोरधा के बानपुर इलाके का है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया जिसमें मंदिर के पुजारी का लोगों के सिर पर अपने पैर रखकर आशीर्वाद देता दिख रहा है। इस वीडियो को देख बहुत से लोग इसे अंधविश्वास की पराकाष्ठा बता रहे हैं और उसकी खूब आलोचना भी कर रहे हैं।

New WAP

जब इस मंदिर के पुजारी आर सामंत्रे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जजमान का हम पर भरोसा है। जो लोग इसका प्रचार कर रहे हैं, वे इस पूजा के बारे में नहीं जानते। वे लोग केवल इस बात को उछालना चाहते हैं कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। लेकिन यह परंपरा सालों से चली आ रही है आज अंधविश्वास इतना गहरा घर कर गया है कि आज कई लोग धर्मांध होकर अपनी विचारशीलता और विवेक को भी खो बैठते हैं। हमें अज्ञान में बिना जांचे परखे किसी भी मान्यता के साथ नहीं चलना चाहिए ।


Share on