बाबरी मस्जिद के लिये मुस्लिम पक्ष के इकबाल अंसारी ने मांग ली ऐसी जगह जमीन, फंस गया पेंच

Follow Us
Share on

अयोध्या मामले में मुख्य याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी ने कुछ स्थानीय मुस्लिम नेताओं के साथ मिलकर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत मस्जिद के लिए आवंटित की जाने वाली 5 एकड़ जमीन अयोध्या में रामलला परिसर यानी अधिग्रहित 67 एकड़ जमीन में से दी जाए। दरअसल केंद्र सरकार ने 1991 में विवादित स्थल पर 67 एकड़ जमीन अधिगृहित की थी। इक़बाल अंसारी चाहते हैं कि जमीन देना है तो हमारी सुविधा के अनुसार दो वरना हम इस पेशकश को ठुकरा देंगे। क्योंकि 14 कोस से बाहर जाओ और वहां मस्जिद बनाओ यह उचित नहीं। इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में कोई विवाद नहीं है। हिंदू और मुसलमान एक है, हिंदू मस्जिद बनाने में सहयोग करें और मुसलमान मंदिर बनाने में। इकबाल अंसारी ने कहा कि सरकार और कोर्ट ने 5 एकड़ जमीन देने के लिए कहा लेकिन मुझे अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

New WAP

हमें नहीं चाहिए दान
अयोध्या नगर निगम में पार्षद हाजी असद अहमद ने कहा कि अगर अदालत या सरकार मस्जिद के लिए जमीन देना चाहती है तो उन्हें इस अधिग्रहित 67 एकड़ जमीन में से ही चाहिए,अन्यथा हमें दान नहीं चाहिए। ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के महासचिव अहमद खान ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किए। मुस्लिम पक्ष की तरफ से एक अन्य याचिकाकर्ता हाजी मोहम्मद ने कहा कि सरकार को निश्चित रूप से यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह हमें कहां जमीन देना चाहती है।

जमीन खरीदने में सक्षम मुसलमान
स्थानीय मौलवी, मौलाना जलाल अशरफ ने कहा, “मुसलमान मस्जिद बनाने के लिए खुद जमीन खरीद सकते हैं और इसके लिए वे सरकार पर निर्भर नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालत या
सरकार हमारी संवेदनाओं को कुछ हद तक शांत करना चाहती है तो 5 एकड़ जमीन अधिकृत इलाके में मिलनी चाहिए क्योंकि कब्रिस्तान और दरगाह इसी इलाके में आते हैं।”


Share on