शिवसेना में 56 में से 35 विधायक उद्धव ठाकरे सरकार से "असंतुष्ट": सत्ता में लौटेगी BJP

Follow Us
Share on

नारायण राणे बोले, BJP महाराष्ट्र में सत्ता में जरूर लौटेगी। साथ ही कहा कि भाजपा के पास 105 विधायक हैं तथा शिवसेना के पास 56 और उसमें भी 35 “असंतुष्ट”। राणा ने शनिवार रात पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार को “नकारा” सरकार करार दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “हम ऐसी सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं?उन्हें सरकार चलाने के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है।

New WAP

उन्होंने सरकार बनाने में 5 सप्ताह ले लिए जिससे कोई भी सोच सकता है कि इसे कैसे संचालित करेंगे। BJP और राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के हाथ मिलाने संबंधी अटकलों पर कुछ कहने से इनकार करते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि BJP प्रमुख ही कुछ कहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि BJP के पास 105 विधायक हैं जबकि शिवसेना के पास में 56 और उसमें से भी 35 “असंतुष्ट” हैं। राणे ने यह भी कहा कि किसानों का ऋण माफ करने का ठाकरे का वादा भी “खोखला” है क्योंकि इस बात की कोई समय सीमा नहीं है कि इसे कब लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की औरंगाबाद यात्रा का जिक्र करते हुए राणा ने कहा कि वह किसी योजना की घोषणा किए बगैर या इस क्षेत्र को कोई फंड दिए बिना लौट आए।


Share on